Somvati Amavasya 2020: 20 जुलाई 2020 सोमवती अमावस्या, जानें तिथि मुहूर्त और महत्व | Boldsky

2020-07-19 92

The holy month of Shravan (also spelt as Sawan or Savan) commenced on July 6 this year as per the Purnimant calendar. Every Monday or Somwar is considered auspicious for performing a vrat to pay ode to Lord Shiva. But the third Sawan Somwar of this year is extra special because it concurs with Amavasya or the New Moon day. And it is unique because an Amavasya coinciding with Shravan Somwar happens rarely. Somvati Amavasya is a New Moon Day that falls on a Monday. Acharya ajay dwivedi ji will explain Somvati Amavasya date and other essential details.

भगवान शिव की अराधना को समर्पित सावन के पवित्र माह में सावन सोमवार व अमावस्या के जलाभिषेक का विषेश महत्व है। लेकिन अमावस्या यदि सोमवार को हो यानी सोमवती अमावस्या हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस बार दशकों बाद सावन के तीसरे सोमवार को विशेष मुहूर्त में 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते है। कहा जाता है कि 20 साल पहले ऐसा शुभ संयोग बना था। सोवमती अमावस्या के दिन भगवान शिव, पार्वती, गणेजी और कार्तिकेय की पूजा की जाती है। सावन सोमवार और सावन की सोमवती अमावस्या को पूजा-पाठ करने और जलाभिषेक का विशेष फल प्राप्त होता है। बहुत से भक्त भगवान शिव की असीम कृपा पाने के लिए सोमवती अमावस्या को व्रत भी रखते हैं। अमावस्या को महिलाएं तुलसी/पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा भी करती हैं। कई इलाकों पर अमावस्या के दिन पितर देवताओं की पूजा करने और श्राद्ध करने की भी परंपरा है। मान्यता है कि इससे अज्ञात तिथि पर स्वर्गलोकवासी हुए पूर्वजों को मुक्ति मिलती है। आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें सोमवती अमावस्या की तिथि, मुहूर्त और महत्व ।

#SomvatiAmavasya2020 #SomvatiAmavasya2020Dates #SomvatiAmavasyaMuhurat

Free Traffic Exchange